About us

इस website/blog का उद्देश्य भारतीय कानून के प्रति लोगों को जागरुक करना है। यह website एक आम भारतीय, जिन्होंने कानून के विषय में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है, को कानून की जानकारी देना है।

कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए। कानून का यह स्थापित नियम है कि “तथ्य की भूल क्षम्य है लेकिन विधि की भूल क्षम्य नहीं है।” यानि आप यह नहीं कह सकते है कि मुझे कानून की जानकारी नहीं थी, इसलिये भूल से अपराध हो गया।

यह वेबसाइट कानून जैसे जटिल विषय को रोचक तरीके से बताता है। साधारण बोलचाल की भाषा में उपयोग किए जाने वाले शब्दों का प्रयोग करते हुए कानून की जटिल मुद्दों को बताया गया है। हर article/ legal blog का साइज 500 से 1000 शब्दों में रखा गया है ताकि आप अपने फ्री टाइम में आराम से इसे पढ़कर समझ सकें।

Team legalifyme.com