commutation of pension

Commutation of Pension Rule 2022: पेंशन की बिक्री

Commutation of pension rule, पेंशन की बिक्री, पेंशन की बिक्री के नियम, central civil services (commutation of pension) Rule 1981

हमारे पड़ोस में रहने वाले लखन बाबू अगले माह रिटायर होने वाले हैं और अभी उनकी परिवारिक जिम्मेदारी जैसें- लडक़ी की शादी, छोटे बेटे की पढ़ाई के लिए उन्हें एकमुश्त राशि की आवश्यकता है,जिसकी पूर्ति तत्काल हर माह मिलने वाले पेंशन से नहीं हो सकेगी। श्री लखन बाबू के पास अपने पेंशन को बिक्री करने का विकल्प है। ऐसा करने पर उन्हें एक अच्छी एकमुश्त राशि प्राप्त होगी इससे वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकेंगे और साथ ही उन्हें प्रतिमाह पेंशन भी मिलेगा। आइए इस आर्टिकल में commutation of pension के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Commutation of pension क्या है

यदि आप commutation of pension का विकल्प चुनते हैं, तो सरकार सेवानिवृत्त सरकारी सेवक को एकमुश्त राशि दे देती है और फिर अगले 15 वर्षों तक 180 मासिक किस्तों में ब्याज सहित राशि वापस ले लेती है। 15 वर्षों के बाद सेवक का रेगुलर पेंशन चालू हो जाता है।

Commutation of pension के मुख्य प्रावधान

  • सरकारी कर्मचारी के पास यह विकल्प होता है कि वे रिटायरमेंट के समय अपने पेंशन का अधिकतम 40% तक commute करा कर एकमुश्त राशि ले लें।
  • यदि रिटायरमेंट के 1 साल के भीतर कंप्यूटेशन के लिए अप्लाई किया जाता है तो कोई भी मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है लेकिन 1 साल के बाद अप्लाई किया जाता है तो सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • Lump sum यानी एकमुश्त राशि को commutation factor table से निकाला जायेगा।
  • Commutation के बाद सरकारी सेवक को घटी हुई मासिक पेंशन मिलेगी। यह Reduced pension अगले 15 वर्ष तक मिलेगी।
  • 15 वर्ष के बाद सामान्य पेंशन मिलेगा।
  • पेंशनर को मिलने वाली DR यानी Dearness relief की कैलकुलेशन सामान्य पेंशन के आधार पर ही की जायेगी।

Commutation of Pension Formula

Commuted value of pension (CVP)= Portion of Pension ×Commutation Factor ×12

Commutation factor table से value  सरकारी सेवक के आने वाले जन्मदिन (next year birthday) पर उम्र के आधार पर लिया जाएगा।

उदाहरण

माल लेते हैं लखन बाबू आज 31 December 2021 को 60 वर्ष की उम्र में  सेवानिवृत हो रहे है। वह अपने 40% pension को commute कराना चाहते है। आइये इसे कैलकुलेट करते है:-

लखन बाबू का सेवा विवरणी निम्न है

Last basic pay at the time of retirement 60000
Basic of pension (50% of 60000) 30000
Percentage of Commutation  40%
Portion of pension commuted(40% of 30000) Rs 12000
Age on next birthday after retirement 61years
Commutation factor 8.194 (61 वर्ष की आयु के लिए commutation factor table में दिया गया value)

अब दिए गए formula से calculate करते है-

.Commuted value of pension (CVP)= Portion of Pension ×Commutation Factor ×12

12000×8.194×12= Rs11,79,936

यानी लखन बाबू को रिटायरमेंट के दिन Rs11,79,936 lump sum राशि मिलेगी।

अब देखते हैं कि लखन बाबू के मासिक पेंशन पर इसका क्या फर्क पड़ेगा।

Note: यह commutation factor आपको central civil services (commutation of pension) Rule 1981 में मिलेगा।

Effect of Commutation on pension

Date of retirement 31/12/2021
Residuary (reduced) pension 30000-12000=18000
Period of reduced pension (15 years) 1/1/2022 to 31/12/2036
Restoration of normal pension 1/1/2037

यानी लखन बाबू को अभी से हर महीने Rs 18000 पेंशन मिलेगा अगले 15 सालों तक। उसके बाद उन्हें मूल पेंशन Rs 30000 महीने मिलने लगेगा।

Commutation of pension में सरकार को कितनी राशि वापस करनी होगी

यदि लखन बाबु का ही उदाहरण लें तो उन्हें एकमुश्त राशि Rs 11,79,936 प्राप्त हुई।

15 वर्ष तक मासिक पेंशन जो लखन बाबू को मिलेगा= Rs18000

Pension में हर माह कितनी कटौती हुई=Rs 12000 (30000-18000)

12000×15×12= Rs  21,60,000

यानी लखन बाबू 15 वर्ष में सरकार को 21 लाख 60 हज़ार रुपये वापस करेंगे।

Commutation of pension से लाभ 

  • Commutation of pension से मिलने वाली एकमुश्त राशि टैक्स फ्री होती है।
  • Pension कम हो जाने से आयकर में बचत होती है।
  • Pension में मिलने वाला महंगाई भत्ता(DR) कुल पेंशन पर मिलता है, न कि घटे हुए पेंशन पर।
  • एकमुश्त राशि मिलने से जरूरत के काम किए जा सकते हैं।
  • यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को शेष राशि नहीं चुकाना पड़ता है।
  • इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस या कोई छुपा हुआ चार्ज इत्यादि नहीं है।
  • इसके लिए कोई भी एफिडेविट या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है।

Commutation of pension के नुकसान 

  • Commutation of pension का सबसे बड़ा नुकसान है कि आप 15 साल तक कर्ज में डूबे रहते हैं।
  • 15 साल में आपको दुगनी राशि सरकार को लौटानी होती है।
  • 15 साल तक आपको हर महीना कम पेंशन मिलता है।

निष्कर्ष

कंप्यूटेशन ऑफ पेंशन जरूरत के अनुसार करना चाहिए। सभी कराते हैं यह सोचकर नहीं कराना चाहिए। यदि पारिवारिक जिम्मेदारियां बची है,जैसे- बच्चे की शादी, पढ़ाई या घर खरीदना हो तो जितनी जरूरत हो उतना प्रतिशत आपको pension commute कराना चाहिए क्योंकि यह फ्री नहीं है या एक लोन की तरह होता है।

FAQ

यदि मैंने 20% commute करा लिए है,तो क्या बाद में शेष 20% commute करा सकता हूँ?

नहीं, एक बार ही चुनने का विकल्प है।

क्या सरकारी सेवक की मृत्यु के बाद उसका परिवार commutation of pension का लाभ दिया जा सकता है?

नहीं

किन परिस्थितियों में कंप्यूटर में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है?

सरकारी सेवक के विरुद्ध विभागीय या न्यायिक कार्यवाही चल रही है या सरकारी सेवक के रिटायरमेंट के बाद कोई विभागीय या न्यायिक कार्यवाही शुरू होती है तो जब तक यह कार्यवाही चालू रहती है, सरकारी सेवक commutation of pension के लिए योग्य नहीं होता है।

Reduced या Residuary pension क्या होती है?

Commuted portion of pension को घटाने के बाद जो pension बचती है, उसे Reduced या Residuary pension कहते है।

Read more:

Invalid Pension Rule 2022: इनवैलिड पेंशन के नियम Leave encashment: छुट्टी के बदले मिलने वाली राशि
Special Casual Leave Rule 2022 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश के नियम Half Pay Leave: सरकारी नौकरी में मिलने वाली छुट्टी जिसे कम लोग जानते है
Child care leave: बच्चों के देखभाल के लिए विशेष छुट्टी Extraordinary Leave: आसाधारण अवकाश विशेष परिस्थितियों का साथी
Casual leave: केंद्र सरकार के कर्मी के लिए आकस्मिक अवकाश के नियम CGEGIS : केंद्रीय सरकारी कर्मी समूह बीमा योजना
maternity Leave: सरकारी सेवकों के लिए मातृत्व अवकाश के नियम legal Notice: सुलह का एक माध्यम
Paternity Leave: सरकारी सेवकों के लिए पितृत्व अवकाश Legal heir certificate कैसे बनायें

 

अगर आपका कोई भी question  हो तो हमारे साथ comments  के जरिए ज़रुर share कीजिए। इस Article  को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आशा है कि  यह  जानकारी लाभदायक लगी होगी, कृपया इसे दोस्तों के साथ ज़रूर share  कीजिए।

यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *