how to obtain Legal heir certificate

Legal heir certificate कैसे बनायें

 

जब परिवार का मुख्य सदस्य या अन्य किसी सदस्य का निधन हो जाता हैं,तो उसके वारिस Legal heir certificate के लिए apply कर सकते हैं। Legal heir certificate मृतक और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच क्या संबंध थे, को बताने का एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है।

क्यों ज़रूरी हैं

  • Telephone, Electricity connection transfer करने के लिए
  • House tax करने के लिए
  • Patta transfer करने के लिए
  • Bank account transfer करने के लिएInsurance claim करने के लिए

यदि मृतक central या state govt. में  सरकारी नौकरी में है तो

  • Family pension,
  • Salary arrear
  • Provident fund
  • Gratuity
  • Retire benefits
  • Service benefits  में claim के लिए मृतक के साथ संबंध/relation को कानूनी तौर पर बताने के लिए।

compassionate appointment यानी अनुकंपा में नौकरी पाने के लिए

Note: लेकिन,यह certificate जहां बिना वसीयत बनाये किसी की मृत्यु होने पर property transfer में वैध नहीं है।

साथ ही, financial institution के साथ लेने देन में भी यह वैध नहीं हैं। इन मामलों में succession certificate जो civil court से issue होता हैं, की जरूरत होती हैं।

जिन documents की ज़रूरत होगी

  • Death certificate
  • Identity/address proof मृतक  और आवेदक का, जैसे-आधार कार्ड, Driving licence, passport इत्यादि
  • Ration card
  • UID or आधार
  • Signed Application form
  • Self Declaration or affidavit
  • Service certificate, यदि मृतक central or state govt. में नौकरी करता था
  • Pension payment slip, यदि मृतक pension लेता हो,

Form में जो ज़रूरी सूचना देना होता है-

*मृतक का नाम

*परिवार के सदस्यों का नाम और संबंध

*आवास का पता

*आवेदक का हस्ताक्षर और तिथि

कौन legal heir certificate बनवा सकता हैं

💏 मृतक का पत्नी या पति

👫 बेटा या बेटी

🧖‍♀️ माता

खर्च

यह  state govt. पर निर्भर करता है। हालांकि बहुत nominal fee लगता है।

कितना समय लगता हैं

Certificate बनने में करीब एक माह का समय लगता हैं।

Process

Legal heir certificate बनवाना बिल्कुल आसान है। Application के साथ सभी documents लगाकर अपने क्षेत्र में पड़ने वाले तालुक या तहसील या नगरपालिका में जमा करना होता हैं।

Application में सभी कानूनी वारिसों ,उनके साथ मृतक का संबंध ,सभी सदस्यों का नामऔर पता लिखा होना चाहिए। और आवेदन में आवेदक का नीचे तिथि सहित हस्ताक्षर होना चाहिए।

इसके बाद आपके  application की जांच होती है। ग्राम या वार्ड लेवल के पदाधिकारी इसपर अपनी जांच रिपोर्ट देते हैं। इसका सत्यापन revenue inspector करते है।

जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होकर legal heir certificate issue कर दिया जाता है।

इस Legal heir certificate में सभी वैध वारिसों का नाम लिखा रहता है।

Legal heir certificate, succession certificate से अलग है

कई लोग legal heir certificate और succession certificate को एक मानते है।

🌿Succession certificate civil court से बनता है,और इसे बनाने का अलग procedure है।

🌿Legal heir certificate के लिए बेटा/बेटी या पति/पत्नी या मृतक के अभिभावक apply कर सकते है।

जबकि succession certificate केवल मृतक के कानूनी वारिस ही apply कर सकते है।

🌿Legal heir certificate बनने में लगभग 1 माह का समय लगता है,

जबकि succession certificate बनाने में 6 से 7 माह का समय लग सकता है।

🌿Legal heir certificate के लिए nominal fee लगती है

जबकि succession certificate के लिए  सम्पति के मूल्य का लगभग 3% और अन्य खर्च लगते है।

🌿Legal heir certificate के application को challenge नहीं किया जा सकता,

जबकि succession certificate के application को 45 दिनों के अंदर challenge किया जा सकता है।

🌿Legal heir certificate को केवल छोटे छोटे कामों में ही use किया जा सकता हैं,जैसे insurance claim, vehicle ownership transfer ,जबकि succession certificate property transfer या possession transfer करने में, मृतक के जगह debt या security के payment में या payment लेने में काम आता है।

🌿Legal heir certificate, भारतीय उत्तराधिकार कानून में उत्तराधिकारी  होने का प्रमाण नहीं है।

विवाद में succession certificate ज़रूरी है।

Read more:

How to obtain succession certificate

Occupancy certificate और Completion certificate है जरूरी

Marriage certificate से मिलने वाले फायदें

वसीयत को probate कराना क्यों जरुरी हैं, जाने probate की पूरी प्रक्रिया

How to apply for Birth and Death certificate

अगर आपका कोई भी question  हो तो हमारे साथ comments  के जरिए ज़रुर share कीजिए। इस Article  को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आशा है कि  यह  जानकारी लाभदायक लगी होगी, कृपया इसे दोस्तों के साथ ज़रूर share  कीजिए।

 

1 thought on “Legal heir certificate कैसे बनायें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *