स्कूलों में राष्ट्रीय झंडा फहराने के नियम, उसके अभिवादन करने और शपथ लेने के संबंध में जो राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 में नियम बताए गए हैं, उसे इस article में बताया गया है।
स्कूलों में राष्ट्रीय झंडा फहराने की तैयारी
- स्कूल के विद्यार्थी एक खुले वर्ग की आकृति (square) बनाकर इकट्ठा होंगे जिसकी तीन भुजाओं पर विद्यार्थी खड़े होंगे और चौथी भुजा के बीच में ध्वज दंड होगा।
- प्रिंसिपल मुख्य विद्यार्थी और झंडे को फहराने वाला व्यक्ति (यदि वह प्रिंसिपल के अलावा दूसरा कोई हो) झंडे के डंडे से तीन कदम पीछे खड़े होंगे।
जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
- सभी विद्यार्थी अपनी क्लास के अनुसार 10-10 के ग्रुप में या कुल संख्या के अनुसार किसी हिसाब से खड़े होंगे। यह ग्रुप एक के पीछे एक रहेंगे।
- क्लास का मॉनिटर/नेता अपनी क्लास की पहली पंक्ति की दाएँ ओर खड़ा होगा और क्लास का क्लास टीचर अपनी क्लास की अंतिम विद्यार्थी से तीन कदम पीछे बीच की ओर खड़ा होगा।
- क्लास वर्ग (square) की आकृति बनाते हुए इस प्रकार खड़ी होगी कि सबसे ऊंची क्लास दाएँ ओर रहे और बाद में उतरते क्रम से दूसरे क्लास आएँगे।
- हर पंक्ति के बीच कम से कम 30 इंच का फ़ासला होना चाहिए और इतना ही फ़ासला हर क्लास के बीच होनी चाहिए।
स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज को फहराना
- जब हर क्लास तैयार हो जाए तो क्लास का नेता या मॉनिटर आगे बढ़कर स्कूल के चुने हुए छात्र –नेता का अभिवादन करेगा।
- जब सभी क्लास तैयार हो जाए तो स्कूल का छात्र नेता/मॉनिटर Principle की ओर बढ़ कर उसका अभिवादन करेगा, Principle भी अभिवादन का उत्तर देगा। इसके बाद झंडा फहराया जाएगा, इसमें स्कूल का छात्र नेता सहायता कर सकता है।
- स्कूल का छात्र–नेता जिसे परेड या सभा का भार सौंपा गया है झंडा फहराने के ठीक पहले परेड को सावधान attension हो जाने का order देगा।और झंडे के लहराने पर अभिवादन करने का order देगा। परेड कुछ देर तक इसी व्यवस्था में रहेगा और फिर ऑर्डर का आदेश पाने पर सावधान (attension) अवस्था में आ जाएगी।
- झंडा अभिवादन के बाद राष्ट्रगान होगा। इस कार्यक्रम के दौरान परेड सावधान (attension) अवस्था में रहेगी।
शपथ
- शपथ राष्ट्रगान के बाद ली जाएगी।
- शपथ लेने के समय सभा सावधान (attension) अवस्था में रहेगी।
- प्रिंसिपल शपथ दिलाएंगे और सभा उनके साथ – साथ शपथ लेगी।
- हाथ जोड़कर खड़े सभी लोग शपथ दोहराएंगे।
“मैं राष्ट्रीय झंडे और उस लोकतंत्रात्मक गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ लेता हूं /लेती हूं जिसका यह झंडा प्रतीक है।”
Read more:
सरकारी दफ्तरों में झंडा फहराने के नियम
नियम जिसे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय ध्यान रखना चाहिये
यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।
Share करें यदि article पसंद आया हो।
Comment करें यदि कोई बात कहनी हो।