GST में Taxable person

GST में Taxable person

Taxable person in GST, who is a taxable person in GST, 

Goods and services tax सिर्फ Taxable person से ही लिया जाता है। आमतौर पर यह माना जाता है कि कारोबार के turnover के  threshold limit पर tax liability बनती है, लेकिन GST में Registration की threshold limit होती है, न कि टैक्स देने की। Registration की threshold limit पर आपको GST में रजिस्टर्ड कराना ही होता है। यदि कोई स्वयं voluntary भी GST में रजिस्टर्ड हो जाता है,तो वह GST देने के लिए liable हो जाता है।

Taxable person कौन है

CGST act के Sec 2(107) में Taxable person को बताया गया है।

“Taxable person means a person who is registered or liable to be registered under sec 22 or sec 24”

यानी Taxable person वह है जो-

  1. GST में Registered है या
  2. Sec 22 or 24 के अंतर्गत GST में Registered होने के लिए liable है।

जो GST में Registered है, वह Taxable person है।

जो GST में Registered होने के लिए liable है, वह Taxable person है।

आम तौर पर हम सभी यह जानते है कि GST में Registration के लिए turn over की limit दी गई है। जैसें- 20 लाख या 40 लाख के turnover वाले business GST में Registered होने के लिए liable है। 

लेकिन ऐसा नहीं है, आज GST में कम  turnover वाले कारोबारी भी GST में Voluntary Registered  होते है,ताकि उन्हें ITC का लाभ मिले और cascading से बच सके।

अब, जो GST में Registered है,चाहे उस कारोबारी का turnover कितना भी हो, वह अपने Invoice में GST charge करेगा और ITC claim कर सकता है।

Read more:

GST में Goods and Services क्या है

यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करे.

अगर आपका कोई भी question हो तो हमारे साथ comments के जरिए ज़रुर share कीजिए। इस Article को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आशा है कि यह जानकारी लाभदायक लगी होगी, कृपया इसे दोस्तों के साथ ज़रूर share कीजिए।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *