अपने चुनाव पहचान पत्र यानी epic को अपने आधार नंबर से जोड़ सकते है। अभी यह मतदाताओं की इच्छा पर है कि वह अपने epic को आधार से जोड़ें या नहीं।
यदि आप अपने आधार को एपिक से जोड़ना चाहते है तो आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा और आपका आधार और एपिक लिंक हो जाएगा।
आप यह काम आप Website में लॉगिन करके ,SMS से या फिर फ़ोन के माध्यम से कर सकते है।
SMS से चुनाव पहचान पत्र को आधार से लिंक करें
आप SMS के जरिए आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं।
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए प्रोसेस से मैसेज भेजें
ECILINK <space> voter ID Number<space>Aadhar number टाइप कर 166 या 51969 में भेजें।
फ़ोन से चुनाव पहचान पत्र को आधार से लिंक करें
आप ECI द्वारा निर्धारित नंबर पर फ़ोन करके आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं।
आप वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 1950 नंबर पर फोन करके भी चुनाव पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
Website से चुनाव पहचान पत्र को आधार से लिंक करें
- NVSP पोर्टल पर जाएं या voterportal.eci. gov.पर जायें। यहां मोबाइल नंबर या ईमेल नंबर के जरिए लॉगिन करें। यदि आपका NVSP में अकाउंट नहीं है तो अपने आपको NVSP पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- Login करने के बाद search in electoral roll पर क्लिक करें। यहां अपनी निजी जानकारी जैसें नाम ,जन्म तिथि के साथ-साथ राज्य का नाम भरें। इसके अलाव आप epic no. (वोटर आईडी नंबर) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब कैप्चा एंट्री करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद All details ऑप्शन दबायें ।
- आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा और इसमें आप feed aadhar no.ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नई स्क्रीन खुलेगी। यहां अपनी निजी जानकारी एंटर करके सबमिट बटन दबायें। अब आपका पहचान पत्र आधार से लिंक हो जाएगा।
यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।
Share करें यदि article पसंद आया हो।
Comment करें यदि कोई बात कहनी हो।
Read more:
Nomination: जाने क्यों जरूरी है Nominee बनाना
Affidavit: शपथ पत्र को औपचारिकता न समझें