secured loan and unsecured loan

सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण क्या है

हम अपने जरूरतों के लिए लोन लेते है। यह लोन भी दो तरह के होते है।

  1. secured loan या सुरक्षित ऋण और
  2. unsecured loan या असुरक्षित ऋण |आइये इसे समझें:-
अंतर का आधार Secured loan सुरक्षित ऋण Unsecured loan असुरक्षित ऋण
सिक्योरिटी सुरक्षित ऋण के लिए हमें बैंक को सिक्योरिटी के तौर पर अपनी संपत्ति दिखानी होती है जैसे घर, जमीन या कार आदि. असुरक्षित ऋण में ऐसी किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती.
लोन की अवधि सुरक्षित ऋण माध्यम से लंबे अवधि के लिए दिया जाता है। असुरक्षित ऋण काफी कम अवधि के लिए दिया जाता है,
ब्याज दर सुरक्षित ऋण में Interest Rate यानी ब्याज दर असुरक्षित ऋण से कम होता है। असुरक्षित ऋण में Interest Rate यानी ब्याज दर सुरक्षित ऋण से अधिक होता है।
लोन की राशि सुरक्षित ऋण आपकी सिक्योरिटी पर निर्भर होता है. जैसे, अगर आप सिक्योरिटी के तौर पर कोई संपत्ति या घर दिखा रहे हैं तो उस घर या अन्य संपत्ति की कीमत के अनुसार ही आपको लोन मिलेगा. असुरक्षित ऋण में अधिक रकम नहीं मिलती यानी लोन की राशि कम होती है.
जोखिम सिक्‍योर्ड लोन में जोखिम कम होता है क्योंकि आपका कोई न कोई एसेट, जैसे घर या गाड़ी गारंटी के तौर पर बैंक के पास रखा जाता है. असुरक्षित ऋण में जोखिम ज्यादा रहता है क्योंकि इसे बिना किसी सिक्योरिटी के पूरी तरह से ग्राहक की साख पर दिया जाता है.
कॉलेटरल सुरक्षित ऋण में आप अपनी प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट, गाड़ी, स्टॉक, म्युचुअल फंड, गहना और ऐसी महंगी चीजें और बीमा पॉलिसी कॉलेटरल के तौर पर दे सकते हैं. असुरक्षित ऋण में कोई कॉलेटरल नहीं होता है.
डिफ़ॉल्ट पर करवाई सुरक्षित ऋण न चुकाने पर बैंक आपने जो कॉलेटरल रखा है, उसे जब्त कर सकता है, असुरक्षित ऋण न चुकाने पर बैंक पैसों के लिए मुकदमा ही कर सकता है.
उदाहरण: होम लोन या कार लोन सुरक्षित ऋण हैं और क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लोन असुरक्षित ऋण है|

 

यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।

Share  करें यदि article पसंद आया हो।

Comment करें यदि कोई बात कहनी हो।

Read more:

PAN Card: वित्तीय लेन देन के लिए अनिवार्य दस्तावेज़

Stamp paper: स्टाम्प पेपर के बदले रिफंड

Power of Attorney: मुख्तारनामा

Legal heir certificate कैसे बनायें

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *