invalid pension rule

Invalid Pension Rule 2022: इनवैलिड पेंशन के नियम

invalid pension rule 2022,Invalid pension क्या है,Attributable to government service, Disability pension और invalid pension में अंतर,Invalid pension की राशि,Invalid pension के लिए Medical certificate ,Calculation of Invalid pension, Aggravated to government service

हमारे पड़ोस में रहने वाले घनश्याम बाबू एक सरकारी उपक्रम में कार्य करते हैं। एक दिन किसी काम से अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तो एक दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट इतनी गंभीर थी कि वह अब अपनी सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में घनश्याम बाबू सेवानिवृत्ति ले सकते हैं और उन्हें Invalid pension मिलेगा

सरकारी सेवकों के जीवन में गंभीर बीमारी, दुर्घटना शारीरिक व मानसिक अक्षमता हो सकती है, जिसके कारण वह अपने आगे नौकरी करने में स्थाई रूप से अयोग्य हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें सेवानिवृत्त होने और उन्हें इनवेलिड पेंशन देने का प्रावधान है। इस आर्टिकल में invalid pension के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

Invalid pension क्या है

जब कोई सरकारी सेवक किसी शारीरिक या मानसिक बीमारी या चोट के कारण हमेशा के लिए अपनी ड्यूटी करने में अयोग्य हो जाता है, तो वह अपनी सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दे सकता है।

 इस तरह से यदि कोई सरकारी सेवक सेवानिवृत्त होता है तो उसे invalid pension दिया जाता है।

Invalid pension के लिए आवेदन के साथ मेडिकल रिपोर्ट जो सक्षम मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी की गई हो, लगाना चाहिए।

यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि बीमारी या चोट Not attributed/Not Aggravated to government के कारण होनी चाहिये। इसे आगे स्पष्ट किया गया है।

Attributable to government service

जब किसी सरकारी सेवक को सरकारी सेवा के दौरान कोई चोट(injury) हो जाती है तो इसे Attributed to government service कहा जाता है।

जैसें:-  सरकारी उपक्रम में किसी सरकारी सेवक को कार्य के दौरान मशीन में हाथ आ गया और वह चोटिल हो गया हो। चोट के कारण वह स्थाई रूप से अब अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए अयोग्य हो जाता है। इस तरह के चोट(injury) को attributable to government service कहा जाता है।

Aggravated to government service

जब कोई सरकारी सेवक ऐसे वातावरण में काम करता है कि वातावरण के कारण उसे कोई बीमारी हो जाती है और वह बीमारी उस कर्मी को शारीरिक या मानसिक रूप से आगे ड्यूटी करने के लिए अयोग्य बना देती है, तो इसे aggravated to government service कहा जाता है। 

जैसे:- किसी सरकारी उपक्रम में होने वाले प्रदूषण के कारण किसी सरकारी सेवक को कोई बीमारी हो जाती है तो यह aggravated to government service के अंतर्गत आएगा।

इनवैलिड पेंशन के लिए योग्यता |Eligibility criteria for invalid pension

CCS(pension) Rules,1972 के Rule 38 में invalid pension का प्रावधान किया गया है।

इसके Sub Rule1 के अनुसार 

यदि किसी सरकारी सेवक को अपने सेवा के दौरान कोई disability हो जाती है और वह disability का case Rights of persons with Disabilities Act,2016 के sec 20 के अंतर्गत होता है उस case में sec 20 के प्रावधान सरकारी सेवक के ऊपर लागू हो जाएंगे।

ऐसे सरकारी सेवक को सक्षम प्राधिकार द्वारा Rights of persons with Disabilities Rules 2017 के अंतर्गत निर्गत Disability certificate अपने विभाग में जमा करना होगा।

इसके Sub Rule 2 के अनुसार 

यदि सरकारी सेवक Rights of persons with Disabilities Act 2016 के अंतर्गत नहीं आता है और किसी शारीरिक या मानसिक अक्षमता के कारण  स्थाई रूप से अयोग्य होने के कारण सेवानिवृत्त होता है, तो उसे Rule 49 के अंतर्गत invalid pension स्वीकृत किया जाएगा।

पहले invalid pension स्वीकृत करने के लिए 10 साल का न्यूनतम सेवाकाल होना जरूरी था। जिसे 12/2/2019 के OM के माध्यम से हटा दिया गया है। लेकिन उस सरकारी सेवक का अपॉइंटमेंट से पहले या बाद मेडिकल अथॉरिटी के द्वारा मेडिकल जांच किया गया हो और उसे सरकारी सेवा के लिए फिर फिट घोषित किया गया हो, यह जरूरी है।

Invalid pension की गणना Calculation of Invalid pension

Rule 49 के अनुसार invalid pension की गणना 

Emoluments का 50% या 

Average emoluments निकाले जाएंगे 

इसमें जो अधिक सरकारी सेवक के लिए लाभदायक होगा, दिए जाएंगे।

Emolument=  Basic pay+DA

Invalid pension की राशि

Rule 49 के अनुसार 

  1. Invalid pension की न्यूनतम राशि 9000/माह
  2. Invalid pension की अधिकतम राशि 125000/माह

इसमें DA शामिल नहीं है। DA अलग से दिया जाता है।

Invalid pension के लिए Medical certificate  

जो भी सरकारी सेवक invalid pension के लिए आवेदन देगा ,उसे आवेदन के साथ सक्षम प्राधिकार द्वारा Rights of persons with Disabilities Rules 2017 के अंतर्गत निर्गत Disability certificate अपने विभाग में जमा करना होगा।

FAQ

1.Disability pension क्या है?

जब किसी सरकारी सेवक को कोई बीमारी या चोट जो attributable/aggravated to government duty के कारण हुई हो, और अब वह हमेशा के लिए ड्यूटी करने में अयोग्य हो जाता है, तो उसे Disability pension दिया जाता है।

2.Invalid pension क्या है?

जब किसी सरकारी सेवक को कोई बीमारी या चोट जो Not attributable/aggravated to government duty के कारण हुई हो, और अब वह हमेशा के लिए ड्यूटी करने में अयोग्य हो जाता है, तो उसे invalid pension दिया जाता है।

3.Disability pension और invalid pension में क्या अंतर होता हैं?

Invalid pension और Disability pension में सरकारी सेवकों के बीच संशय रहता है कि वे किस pension की अहर्ता रखते है।

दोनों में अंतर attributable/aggravated to government service और Not attributable/aggravated to government service के कारण है।

Disability pension सरकारी कर्तव्य के दौरान बीमारी या चोट के कारण स्थाई रूप से आगे की ड्यूटी के लिए अयोग्य हो जाने पर दिया जाता है।

जबकि invalid pension किसी भी बीमारी या चोट के कारण स्थाई रूप से आगे की ड्यूटी के लिए अयोग्य हो जाने पर दिया जाता है।

यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।

Share  करें यदि article पसंद आया हो।

Comment करें यदि कोई बात कहनी हो।

Read more:

Voluntary Retirement Rule 2022 : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के नियम

Compulsory Retirement: जबरन रिटायरमेंट के क्या है नियम

Special Casual Leave Rule 2022 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश के नियम

Child care leave: बच्चों के देखभाल के लिए विशेष छुट्टी

Extraordinary Leave: आसाधारण अवकाश विशेष परिस्थितियों का साथी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *