What is goods and services under GST

GST में Goods and Services क्या है

GST में Goods और Services क्या है?

किसी Good या Service को GST के दायरे में आने के लिए सबसे जरूरी और प्रथम शर्त यह है क्या वह Good या Service GST act के अंतर्गत दिए गए परिभाषा में वह Goods और Services के दायरे में आता है या नहीं। इसका मतलब यह है कि सभी वस्तु और सेवाएं GST के दायरे में नहीं आते है। इस आर्टिकल में GST के अंतर्गत आने वाले Goods और Services को समझते है।

कोई Goods या Services के दायरे में आएगा इसके लिए कसौटी यह है कि CGST के Sec 2(52) और Sec 2(102) के अंतर्गत वस्तु और सेवा के अंतर्गत आता हो।

GST में Goods क्या है 

Goods में सभी तरह की Movable property (चल संपत्ति) आते है।

  • लेकिन, Money और Securities नहीं आते है।
  • Actionable claim Growing crops, grass आते है।

Movable property का मतलब है, जिसे आप जैसे है उसी रूप में (Movable as such) यदि एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है, तो वह Movable property होगा।

GST में Services क्या है 

Goods, Money और Securities को छोड़कर सभी Services में आते है।

  • इसमें money के use के लिए किया गया कार्य भी शामिल है, जिसमे अलग से Consideration (प्रतिफल) लिया जाता है। जैसे- बैंक ड्राफ्ट बनाने में
  • इसी तरह Securities के लेनदेन में सुविधा देने में किया गया कार्य भी शामिल है,जिसमें Consideration लिया जाता है।  जैसें Share पर tax नहीं है पर Brokerage service में आता है।

Money क्या है

ऊपर हमनें देखा कि Money न तो Goods में आता है,और न ही Service में।

Money को CGST act के sec 2(75) में बताया गया है

Money में शामिल है 

  1. इंडियन लीगल टेंडर यानी रुपया
  2. विदेशी मुद्रा
  3. चेक
  4. ड्राफ्ट
  5. Promissory note/ Bill of exchange etc

Exception :- ऐसी करेंसी जिसका Numismatic value यानी face value और market value बराबर नहीं है, वह Money के अंतर्गत नहीं आता है। जैसें पुराने सिक्के

Securities क्या है

Securities को GST में define नहीं किया गया है

सामान्य securities में-

  1. Share
  2. Debentures
  3. Bonds
  4. Mutual fund units etc आते है।

Activity relating to use of money

हमने देखा कि Money Goods या service में नहीं आता है। इसलिए Bank से राशि निकलने, Bank में राशि डालने में कोई GST नहीं लगता है।

लेकिन,किसी काम में Money के उपयोग के लिए अलग से चार्ज लिया जाता है, वह service में आएगा।

जैसें:-बैंक से ड्राफ्ट बनाने में चार्ज लिया जाता है, तो यह सर्विस में आएगा। डॉलर को रुपये में कन्वर्ट करना, ब्रोकरेज चार्ज। 

Actionable claim

Actionable claim का मतलब unsecured  debt से होता है। मतलब जिसके पीछे कोई security नहीं होती है, पर उसपर आप action ले सकते है। जैसें- Insurance policy

Read more: 

PAN Card: वित्तीय लेन देन के लिए अनिवार्य दस्तावेज़

यह लेख विषय की जानकारी देने के लिए लिखी गई है। यह विधिक सलाह नहीं है। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपने विधिक सलाहकार से संपर्क करें।

Share  करें यदि article पसंद आया हो। Comment करें यदि कोई बात कहनी हो। अगर आपका कोई भी question हो तो हमारे साथ comments  के जरिए ज़रुर share कीजिए। इस Article  को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आशा है कि  यह  जानकारी लाभदायक लगी होगी, कृपया इसे दोस्तों के साथ ज़रूर share  कीजिए।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *