How to apply for Birth and Death certificate

How to apply for Birth and Death ,

जन्म और मृत्यू प्रमाणपत्र कैसे बनायें

यदि आप Birth या Death certificate बनाने के लिए परेशान हैं तो यह Article आपके लिए हैं।

इसके लिए आप दो तरह से apply कर सकते हैं-
1. Online mode
2. offline mode

1.online mode

Birth or death के event को आप CRS website http://www.crsorgi.gov.in के Home page पर General public sign up के link पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। यह birth or death की घटना के 21 दिनों के अंदर करना होता हैं।
21 दिनों के बाद आप online apply नहीं कर सकते । अब यह delayed registration का मामला बन जाता हैं, इसलिए आप अब offline, Registrar of birth and death के पास apply कर सकते हैं।
आप 21 दिनों के अंदर common service centre (csc) /kiosk/प्रज्ञा केंद्र से भी apply कर सकते हैं।

लेकिन, Delayed event (21 दिनों के बाद) को भी आप CSC से apply नहीं कर सकते।

Institutional events जैसे Hospital में birth or death को आप CSC से apply नहीं कर सकते हैं।

2.Offline mode

जिनके पास online apply करने की सुविधा नहीं हैं वे सीधे Registrar of birth and death के पास apply कर सकते हैं।
जैसा की हमने देखा की delayed events (birth or death के 21 दिनों के बाद ) के मामलों में आप online apply नहीं कर सकते , लेकिन आप offline apply कर सकते हैं।

यदि birth or death private hospital में हुआ है तो यह hospital की responsibility है कि 21 दिनों के अंदर online या offline रिपोर्ट करें। 21 दिनों के बाद सिर्फ offline apply किया जा सकता है, सीधे Registrar of birth and death के पास।
Registration कहाँ करायें –
याद रखना चाहिए कि जहाँ birth या death होता है ,वहीं के Registrar of birth and death के यहां से certificate issue होता हैं।

आप नीचे दिये गये GOVERNMENT ESTABLISHMENT में apply कर सकते हैं ।
Municipal corporation
Municipal committee
Municipality
Municipal councils
Nagar panchayat
Gram panchayats
Government Health institutions like District Hospitals, civil Hospitals, CHC, PHC etc.
किन किन Documents की जरूरत होगी-
1. Parents का declaration
2. Address proof जैसे voter id card, electricity bill ,aadhar etc

अगर आपका कोई भी question हो तो हमारे साथ comments के जरिए ज़रुर share कीजिए। इस Article को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आशा है कि आप यह जानकारी लाभदायक लगी होगी, तो कृपया इसे दोस्तों के साथ ज़रूर share कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *