उत्तराधिकार प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
Succession certificate क्या है, क्यों जरुरी है, इसे कैसे बनाया जाता है?
इन सभी बातों की जानकारी इस Article में दी गई हैं।
“मेरे पड़ोस में रहने वाले Mr Sharma के निधन के बाद बैंक में पड़े Cash,Mutual fund,Share, Investment को उनके बेटे Rahul sharma को देने के लिए बैंक ने और दूसरी एजेंसियों ने Sucession Certificate की मांग की। चूंकि Mr Sharma ने वसीयत नहीं बनाया था ,इसलिए राहुल को चल-संपत्ति ,cash, FD, share, Mutual fund, securities etc को पाने के लिए कोर्ट से Succession certificate बनवाना होगा।”
Succession certificate एक civil court द्वारा जारी किए जाने वाला certificate है जो मृत व्यक्ति के कानूनी वारिस (legal heir) को जारी की जाती है। यह certified करता है कि आप ही किसी मृत व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी हैं और आप ही उस मृत व्यक्ति द्वारा छोड़ी गई धनराशि moveable assets security को पाने के हक़दार हैं।
Succession certificate हमेशा moveable property जैसे FD,security,Bank deposit,share,mutual fund के लिए ही जारी की जाती हैं।
Process
Succession certificate के लिए उस civil court में, जिसके jurisdiction में मृतक की property हैं, में आवेदन देना होता है।आवेदन में उन सभी सम्पति का जिक्र करना होता है जिसपर आवेदक हक चाहता है।
साथ ही, मृतक के साथ संबंध, नाम ,मृतक के सभी उत्तराधिकारियों के नाम, मृत्यु का समय , दिन, स्थान mention करना चाहिए और Death proof के रूप में Death certificate attach करना चाहिए।
इसके बाद कोर्ट के द्वारा एक Newspaper में public Notice issue किया जाता है, साथ ही सभी पक्षों को भी Notice देकर claim/objection मंगाई जाती है।
Issue of certificate
यदि कोई other legal heir की तरफ से आपत्ति नहीं आती हैं, तो कोर्ट Notice जारी होने के 45 दिनों के बीत जाने पर succession certificate issue कर देता है।
यदि किसी legal heir के द्वारा objection किया जाता है, तो उसे इसके support में documents या अन्य कोई proof देना होगा। Objection होने पर succession certificate जारी करने में देर हो सकती है।
Fee
संपति के हिसाब से fee लगता हैं। आवेदक को यह fee judicial stamp paper के रूप में चुकाना होता हैं।
Succession certificate ,legal heir certificate से अलग होता हैं।
Legal heir certificate District magistrate,ADM,SDM जैसे authority issue करते हैं । जबकि succession certificate,court of law,सभी जरूरी process को पूरा करने के बाद issue करती हैं ।
आप अपने जिले के District magistrate,ADM,SDM जैसे authority के यहाँ legal heir certificate के लिए apply कर सकते हैं। ये छोटे छोटे कामों के लिए जारी किया जाता हैं। जैसे कार transfer करना आदि।
अगर आपका कोई भी question हो तो हमारे साथ comments के जरिए ज़रुर share कीजिए। इसे अपने दोस्तों के साथ share करें, इस Article को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!