आपकी गाड़ी से कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपको क्या करना चाहिए।
पहले आप को भागने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्यों, क्योंकि यदि आप भाग जाएंगे तो आप के ऊपर कई आरोप लगा दिए जाएंगे आपको सलमान खान का केस मालूम है।
सबसे पहले आप को घायल व्यक्ति को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराना है, क्योंकि यह मानवता है और कानून का नियम भी है।
ऐसे में आपको 3 फायदे होंगे
पहला, पीड़ित परिवार आपको एक अच्छा इंसान मानेगा।
दूसरा,आप उन सबूतों और गवाहों से रूबरू हो जाएंगे जो घटना स्थल पर मौजूद हैं और,
तीसरी बात, कोर्ट भी फैसला सुनाते समय आपके प्रति सहानुभूति रखेगा।
यदि भीड़ आप पर हमला करती है, आपको मारती है या ऐसी आशंका है या किसी अन्य घटना की आशंका है तो आपको चाहिए कि आप तुरंत निकट के थाने में जाकर कर दें।
आप थाने में उपस्थित पुलिस ऑफिसर को सारी बातें बता दें यदि वह पुलिस ऑफिसर आपका सेलेंडर स्वीकार नहीं करता है तो आप उससे सीनियर पुलिस ऑफिसर के पास जाकर या किसी मजिस्ट्रेट के पास जाकर आप सरेंडर करें और उन्हें सारी बातें बता दें।
अंत में, रोड एक्सीडेंट के मामले में आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध धाराएं लगती हैं वह सभी bailable होती हैं यानी पुलिस कस्टडी में रहे बिना आप आसानी से निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करके जमानत में छूट सकते हैं।
यदि यह article अच्छा लगा,तो इसे share करें। यदि कोई प्रश्न हो तो comment में लिखें।