छुट्टी के बदले मिलने वाली राशि

Leave encashment: छुट्टी के बदले मिलने वाली राशि

सरकारी सेवक को रिटायरमेंट के समय उसके leave account यानी छुट्टी खाते में बची छुट्टी के बदले राशि दिया जाता है। इसे leave Encashment कहते हैं। इस आर्टिकल में leave Encashment से संबंधित नियमों को बताया गया है।

Leave Encashment की गणना में leave account में बचे EL और HPL दोनों की गणना की जाती है।

El यानी Earned leave

HPL यानी Half pay leave

  • Leave Encashment में अधिकतम 300 दिनों की छुट्टी की ही गणना की जाती है।
  • यदि कर्मी के पास 300 दिनों से अधिक छुट्टी बैलेंस हैं फिर भी 300 दिनों की ही गणना की जायेगी।
  • 300 दिनों की गणना में सबसे पहले EL की गणना की जाती है।
  • यदि 300 दिनों की गणना सिर्फ EL से पूरी हो जाती है तो फिर HPL की गणना नहीं की जाती है।
  • यदि EL 300 दिनों का शेष नहीं है तो फिर HPL की गणना की जाती है।

इसे एक उदाहरण से समझते है।

रमेश आज यानी 31/1/2021 को सेवानिवृत हो रहा है। रमेश के leave account में EL 285 दिन और HPL100 का बैलेंस है। आज रमेश की बेसिक सैलरी ₹70,000 और DA 17℅ है।  रमेश को मिलने वाला  Emoluments= Basic+DA= 70000+17℅=81900

रमेश की leave encashment की गणना में 

सबसे पहले EL लिया जायेगा। चूंकि EL 300 दिनों से कम है, इसलिए 300 दिन पूरा करने के लिए 300-285=15 दिन का HPL जोड़ा जाएगा।

EL+HPL=285+15=300

अब रमेश को मिलने वाली राशि की गणना करते है।

रमेश को EL के बदले मिलने वाली राशि

EL Encashment= 

(Total Emolument/30)×No. of EL

81900/30×285= 7,78,050

रमेश को HPL के बदले मिलने वाली राशि

HPL Encashment=

(Half Emoluments/30)×No.of HPL

(40950/30)×15=20475

इस तरह रमेश को मिलने वाला Total leave Encashment 

EL encashment + HPL encashment= 778050+20475

=7,98,525

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *