जाने क्या है कानून पुरानी गाड़ी को बेचने के लिये

हम जाने कितने vehicle को यूं ही सेल कर देते हैं और उसका जो buyer होता है उसे कभी भी अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं करता है। इस स्थिति में vehicle से होने वाले कोई भी अनहोनी के लिये आप ही जिम्मेदार होंगे कि buyer इस Article में जाने, क्या है कानून पुरानी गाड़ी को बेचने के लिये।

जब गाड़ी बेचा जाता है तो आप buyer से एक Delievery receipt अपने नाम पर ले लेते हैं।

इस undertaking में होता है कि जिस दिन से vehicle बेचा है, उस दिन से जो liability आएगी वह seller नहीं होगी।

सारी Responsibility, Delievery of Receipt के माध्यम से Buyer की हो जाती है,और हम निश्चित हो जाते हैं कि जब हमारे पास Delievery of receipt है उसके बाद कोई एक्सीडेंट हुआ, इंश्योरेंस नहीं कराया गया या buyer ने ऐसे व्हीकल को माइनर को दे दिया या ऐसे व्यक्ति को दे दिया जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या कमर्शियल व्हीकल है तो परमिट नहीं है या परमिट है तो रिनुअल नहीं कराया या किसी और तरीके से दुरुपयोग किया है, तो हम सोचते है की liability buyer की होगी। लेकिन, कानून इससे अलग है।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी 2018 को Naveen vs Vijay kumar के मामले में judgement दिया है कि यदि vehicle के sale के बाद भी Registered owner/seller ही liabile होगा, यदि buyer vehicle को transfer authority से vehicle का registration नहीं करा लेता। चाहे vehicle का कब्ज़ा buyer के पास क्यों हो।

Registered owner पूरे lifetime जब तक vehicle का registration ट्रांसफर नहीं हो जाता,laible होगा।

Delivery receipt से owner/seller की ही liability बनी रहेगी। यह तब तक खत्म नहीं होता है जब तक registered owner,से registration new buyer को transfer नहीं हो जाता।

Precaution

अपने vehicle का possession तब तक नहीं देना चाहिए जब तक vehicle का registration, RTO से कराए गए हो।

आप गाड़ी की reading नोट कर लें। जिससे Negotiation हुई है पैसे ले लें। उसे यह कहें कि आप रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के पास जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करवा लें। जब वह रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करा लेता है तभी उसे गाड़ी का possession दें और उसकी एक photostat कॉपी अपने पास रख लें। ताकि,जरुरत पड़ने पर आप कभी भी इसे कोर्ट में पेश कर सके।

ऐसी स्थिति में आप कह सकेंगे कि मैंने vehicle sale की थी,और vehicle का registration भी buyer को transfer हो गया था, इसलिए मेरी कोई liability नहीं है।

यदि आप ऐसा नहीं करते तो समझ लें कि पूरी जिंदगी आप कमाएंगे और उसे victim को compensation देने में चुकाते रहेंगे और आजकल तो एक हजार से करोड़ो रुपयें compensation देना पड़ता है।

share this article on